जिला अस्पताल में धरना देंगे कांग्रेसी
चम्पावत। कांग्रेस कार्यकर्ता 21 सितंबर को जिला अस्पताल में धरना देंगे। चरमराती स्वास्थ्य सेवा और कोरोना संक्रमण से बचाव में बरती जा रही लापरवाही को लेकर पार्टी धरना देगी। जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह देऊ ने बताया कि जिला अस्पताल गायिनी विहीन हो गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है। कहा कि कोरोना सैंपलिंग की जांच में देरी हो रही है। कई कोरोना पॉजिटिव का पता नहीं लग पा रहा है। क्वारंटाइन और आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था राम भरोसे हैं। इसके अलावा डीएम बीते छह माह से जनता से दूर हैं। उन्होंने बताया कि इन सब मुद्दों को लेकर जिला अस्पताल में धरना दिया जाएगा