जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक आयोजित
नई टिहरी। जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक में पूर्व सैनिक, सैनिक विधवा एवं सैनिक आश्रितों के हितों को लेकर पूर्व में लिये गये निर्णयों पर चर्चा की गई।
बुधवार को हुई बैठक में सीडीओ नमामि बंसल ने कहा कि सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं का समाधान अधिकारी प्राथमिकता से करें। सैनिकों के लिए जिला स्तर पर सभी सुविधायें देने का काम किया जायेगा। सीएसडी र्केटीन में दूरस्थ क्षेत्र से आने वाले पूर्व सैनिकों की समस्याओं का उचित समाधान निकाला जायेगा। शासन स्तर से निस्तारित समस्याओं के लिए शासन से पत्राचार किया जायेगा। बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जीएस चन्द ने पूर्व बैठक के एजेंडे की जानकारी दी। इनमें सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग का इतिहास, संगठात्मक ढांचा, उद्देश्य, दायित्व एवं कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। द्वितीय विश्व युद्घ अनुदान के तहत 79 लाभार्थी, वीरता पुरस्कार अनुदान में 41, गृह कर की प्रतिपूर्ति में 75 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है।