कोटद्वार-पौड़ी

आप ने सार्वजनिक शौचालयों की दुर्दशा के विरोध में किया प्रदर्शन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर के शौचालयों की दयनीय स्थिति को लेकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि देखरेख के अभाव में निगम के सार्वजनिक शौचालयों में पाईप टूटे है, सफाई न होने से लोगों का वहां थोड़ी देर भी खड़े रहना मुश्किल हो रखा है। आप के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद वर्मा ने कहा कि नगर निगम सार्वजनिक शौचालयों का रख-रखाव जल्द ही सही नहीं करायेगा तो इस सम्बन्ध में कानूनी कार्यवाही का भी सहारा लिया जायेगा और माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल का दरवाजा भी खटखटायेंगे।
शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बदरीनाथ मार्ग स्थित नगर निगम के ऑडिटोरियम के पास एकत्रित हुए। जहां कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के विरोध में प्रदर्शन किया। इस मौके पर आप के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद वर्मा ने कहा कि शहर के सार्वजनिक शौचालय में दरवाजों की स्थिति अत्यन्त खराब होने व शौचालय में वॉश बेशन पर नल व ड्रेनेज पाईप न होने के कारण लोग शौचालयों का उपयोग नहीं कर पा रहे है। शौचालयों में लगी टॉयलेट और यूरीन सीट जीर्ण-शीर्ण अवस्था में होने से वहां गंदगी बनी रहती है। उन्होंने कहा कि ऑडिटोरियम में लगभग 50 दुकानें है। इन दुकानों के दुकानदार और ग्राहकों सार्वजनिक शौचालय की स्थिति ठीक न होने के कारण इधर-उधर जाकर शौचालय का उपयोग करना पड़ता है। साथ ही राहगीर भी उक्त शौचालय की दुर्दशा होने के कारण उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। अरविंद वर्मा ने कहा कि नगर निगम से शहर के सार्वजनिक शौचालयों की दुर्दशा को ठीक करने की मांग को लेकर कई बार अनुरोध किया गया, लेकिन निगम इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। झंडाचाँक, तहसील, स्टेशन में सार्वजनिक शौचालयों की दुर्दशा के कारण दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाली महिलाएं भी शौचालयों का उपयोग नहीं कर पाती है। प्रदर्शन करने वालों में आप के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सीके जखमोला, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद वर्मा, संगीता नेगी, नन्द किशोर जखमोला, सरोजनी बिष्ट, अविरल बिष्ट, उज्ज्वल वर्मा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!