जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। मानपुर कोटद्वार निवासी डॉ. अनुपम भारद्वाज को इण्टरनेशनल एस्ट्रोनामिकल यूनियन और ग्रुबर फाउण्डेशन की ओर से प्रतिष्ठित फेलोशिप से सम्मानित किया गया है। डॉ. भारद्वाज को सम्मान मिलने से कोटद्वार के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनको सम्मान मिलने से कोटद्वार का नाम रोशन हुआ है। डॉ. अनुपम अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों एवं पारिवारिक सहयोग को देते है।
अनुपम रिखणीखाल ब्लॉक के ग्राम बूंगा तल्ला के मूल निवासी है। प्राथमिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुंडियाना और राइका बंगलगढ़ी में सम्पन्न हुई। मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर से हाईस्कूल एवं राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण के पश्चात दिल्ली विश्व विद्यालय से स्नातक, परास्नातक (भौतिकी) एवं एस्ट्रोनॉमी में पीएचडी किया। अनुपम वर्तमान में चीन की राजधानी बीजिंग के कावली इंस्टीट्यूट में साइंटिस्ट है। इससे पहले जर्मनी स्थित यूरोपियन आब्जर्वेटरी में भी काम कर चुके है। उनका शोधकार्य विभिन्न आकाशगंगाओं के तारों की दूरी का अनुमान लगाकर ब्रहमांड की आयु, आकार एवं भविष्य का विधि पूर्वक पता लगाना है। डॉ0 अनुपम का शोध अब तक 40 शोधपत्रों में अन्तर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुका है। वे एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी ऑफ इंडिया के आजीवन सदस्य भी है। अगले वर्ष से डॉ. अनुपम जापान की जेस्मिन सैटेलाइट नामक अंतरिक्ष मिशन पर काम करेगें। एस्ट्रोनॉमर्स की अन्तर्राष्ट्रीय चयन समिति प्रति वर्ष युवा वैज्ञानिकों को पचास हजार अमेरिकन डॉलर की पुरस्कार राशि उनके शोध में सहयोग के लिए देती है। वर्ष 2020 में डॉ. भारद्वाज को इस फेलोशिप के लिए चयनित किया गया है। जो इसे जर्मनी की एक वैज्ञानिक गैबरियल कैलिस्ट्रो रिवेरा के साथ साझा करेगें। अनुपम के पिता बीआर भारद्वाज राइका मटियाली में प्रवक्ता है। जबकि माता गृहणी है। बीआर भारद्वाज ने बताया कि अनुपम भविष्य में अपने देश में शुरू हो रहे एस्ट्रोनॉमिकल प्रोजेक्ट्स पर कार्य करना चाहते है। (फोटो संलग्न है)
कैप्शन01: फाईल फोटो डॉ. अनुपम भारद्वाज।