11 अप्रैल को संपन्न होगें वरिष्ठ नागरिक संगठन के चुनाव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। वरिष्ठ नागरिक संगठन के चुनाव आगामी 11 अप्रैल को गोविन्द नगर स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में सम्पन्न होगें। 28 मार्च को फिल्म संस्थान कण्वघाटी कोटद्वार में वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित फिल्म दिखाई जायेगी। फिल्म देने के इच्छुक संगठन के सदस्य रिपुदमन सिंह व पीएल खंतवाल से संपर्क कर सकते है।
सोमवार आयोजित बैठक में उक्त निर्णय लिए गये। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कोटद्वार शाखा से प्रदेश स्तरीय उत्तराखंड फैडरेशन ऑफ सीनियर सिटीजन के हरिद्वार में 4 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम में कैप्टन पीएल खंतवाल, कैप्टन गजेन्द्र मोहन धस्माना, केशर सिंह नेगी को भेजा जायेगा। इस मौके पर मार्च में जन्में जेआर भाटिया, वीके बहुगुणा, बीरेन्द्र सिंह बिष्ट, मेहरबान सिंह चौहान, सत्य प्रकाश थपलियाल, कर्नल राजेन्द्र बड़थ्वाल, आनन्द सिंह बिष्ट, हरीश चन्द्र को सम्मानित किया गया। बैठक में कैप्टन राजेन्द्र बड़थ्वाल, जनार्दन ध्यानी, संगठन के अध्यक्ष डीआईजी जयेंद्र नेगी, कर्नल बीबी ध्यानी, संग्राम सिंह भंडारी, विजय लखेड़ा, सत्यप्रकाश थपलियाल, पीएल खंनतवाल, गजेन्द्र मोहन धस्माना, प्रदीप अग्रवाल, महेन्द्र अग्रवाल, मेहरबान सिंह चौहान, बीरेंद्र सिंह बिष्ट, जयवीर सिंह रावत, राकेश अग्रवाल, जोधराम भाटिया, श्रीकृष्ण सिंघानिया, दीनानाथ भाटिया, आनन्द सिंह बिष्ट, सीपी डोबरियाल, एनके शर्मा, विनोद कुकरेती, विनोद बहुगुणा, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभु दयाल, केशर सिंह चौहान, रतन सिंह नेगी, सुरेश जखमोला, मोहन चंद्र डोबरियाल, बीरेंद्र सिंह चौहान, रविन्द्र सिंह रावत, वासवानंद खंतवाल, सतीश ध्यानी, प्रवेश नवानी, एमएम उपाध्याय, बीएस नेगी, विजय कुमार माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।