124 लोगों ने किया रक्तदान
नई टिहरी : टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के भागीरथीपुरम स्थित अस्पताल में शनिवार को आईएमए देहरादून के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया। जिसमें 124 लोगों ने रक्तदान किया। वक्ताओं ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को साल में कम से कम दो बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। भागीरथीपुरम में अस्पताल में रक्तदान शिविर का टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय की ओर से नियमित रूप से विशेषज्ञों की देखरेख में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं। ताकि जरूरतमंदों को रक्त की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं है। ऐसे में हर व्यक्ति को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर महाप्रबंधक एमके सिंह, एआर गैरोला, विजय सहगल, डॉ. एएन त्रिपाठी, एजीएम डॉ. नमिता डिमरी, संदीप भटनागर, डीपी पात्रों, एसके साहू, आरएस राणा, प्रबंधक मनबीर सिंह नेगी, आरडी ममगाईं आदि मौजूद थे। दूसरी ओर टीएचडीसी के बहुउद्देशीय भवन में आयोजित एक दिवसीय मस्तिष्क योग कार्यशाला की शुरुआत भी ईडी एलपी जोशी ने की। उन्होंने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए नियमित योग करने पर जोर दिया। दिल्ली से आए योग विशेषज्ञ सुरेश कुमार ने कहा कि वर्तमान में कार्यशैली की व्यस्तताओं, मानसिक तनाव के कारण लोग नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। ऐसे में मनुष्य का संतुलित मस्तिष्क शरीर का सबसे महत्वपूर्ण और उपयोगी भाग होता है। कहा कि बीमारियों की रोकथाम, बचाव हेतु योग, ध्यान एवं व्यायाम का सहारा लेते है उसी तरह मस्तिष्क को स्वस्थ रखने हेतु मस्तिष्क योग नियमित करना चाहिए। (एजेंसी)