13 अक्टूबर को एनएसयूआइ करेगी सचिवालय का घेराव
चमोली। फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा घोटाले समेत सरकार के अन्य घोटालों को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जल्द ही सचिवालय का घेराव करेगा।
गोपेश्वर के गढ़वाल मंडल विकास निगम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष संदीप सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद हाईकोर्ट के आदेशों पर फरवरी माह में फॉरेस्ट गार्ड के 1218 पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। परंतु इसका पेपर लीक हो गया और यह परीक्षा घोटाले की भेंट चढ़ गई। उन्होंने कहा कि घोटाले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है। परंतु आज तक जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है। सरकार की ओर से लगातार घोटाले किए जा रहे हैं। इन घोटालों का पर्दाफाश करने के लिए एनएसयूआइ 13 अक्टूबर को सचिवालय का घेराव करेगी। कार्यक्रम में एनएसयूआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन व प्रदेश प्रभारी सतवीर चौधरी भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर सूर्य प्रकाश पुरोहित, राहुल रावत सहित अन्य मौजूद थे। वहीं पौड़ी एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष गौरव सागर ने बताया कि बीते फरवरी माह में फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में जमकर धांधली की गई। लंबा समय गुजर जाने के बाद भी आज तक इस मामले की जांच पूरी नहीं हो पाई है। जिससे बेरोजगार युवाओं में नाराजगी बनी हुई है।