उत्तराखंड

मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए 04 और 05 नवंबर को 1440 आवेदन पत्र हुए प्राप्त

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चमोली। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के क्रम में फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का दिनांक 01 जनवरी,2024 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम दर्ज करने हेतु इस नवंबर माह में 04, 05, 25 एवं 26 विशेष तिथियां निर्धारित की गई है। मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों से 05 नवंबर को 621 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिसमें 317 पुरुष, 304 महिलाएं शामिल है। इसमें 18 से 19 आयु वर्ग के युवाओं से 267 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है और इससे अधिक आयु वर्ग में 354 आवेदन मिले है। इससे पूर्व दिवस 04 नवंबर को जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों से आज तक 819 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। जिसमें 391 पुरुष, 428 महिलाएं शामिल है। दोनों तिथियों में कुल 1440 आवेदन प्राप्त हुए है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी सती ने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए विशेष तिथियों पर जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 592 मतदेय स्थलों एवं समस्त महाविद्यालयों, पलिटेक्निक, आईटीआई, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने समस्त नागरिकों एवं मतदाताओं से अपील की है कि वे 27 अक्टूबर से 09 दिसंबर 2023 तक अपने मतदेय स्थलों में तैनात बीएलओ, बीएलओ, निर्वाचक, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में जाकर अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों के नामों की जांच कर लें। यदि आपके परिवार का कोई व्यक्ति जो 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा है और उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज नही है तो विशेष अभियान की तिथियों में प्रारूप-6 भरकर अपने क्षेत्र के बीएलओ के पास जमा कर दें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!