उत्तराखंड

पिथौरागढ़ राजस्व उपनिरीक्षक परीक्षा में 1515 अभ्यर्थी अनुपस्थित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

पिथौरागढ़। राजस्व उप निरीक्षक के 38 पदों के लिए हुई परीक्षा में 1 हजार 515 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। गुरना, आठगांवशिलिंग, कनालीछीना सहित 24 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
पिथौरागढ़ के 24 केंद्रों में रविवार को राजस्व उपनिरीक्षक की परीक्षा हुई। एडीएम एफआर चौहान ने बताया कि पिथौरागढ़ में 7171 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीत थे। बीएलएस एंचोली, दयासागर इंटर कलेज, एलएसएम महाविद्यालय, जीआईसी पीपलकोट, महर्षि विद्या मंदिर, केएनयू जीआईसी, न्यू बीयरशिवा, मल्लिकार्जुन विद्यालय सहित 24 केंद्र बनाए गए थे। पंजीत अभ्यर्थियों में से 5 हजार 656 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 1 हजार 515 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए। परीक्षा केंद्र से बाहर आने पर अभ्यर्थी राखी ने बताया कि करेंट से काफी कम प्रश्न पूटे गए थे, उत्तराखण्ड से भी आसान प्रश्न पूटे गए थे। सुमित वर्मा ने कहा कि सामान्य विज्ञान को सिलेबस में शामिल नहीं किया था पर उससे भी प्रश्न पूटे गए। हिन्दी के प्रश्नों को हल करना भी उतना आसान नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!