170 गांव में बालिकाओं को एजुकेशन और स्वच्छता के किट बांटे
उत्तरकाशी। श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम एवं प्लान इंडिया की ओर से भटवाड़ी एवं डुंडा ब्लॉक के 170 गांव में बालिकाओं को एजुकेशन एवं स्वच्छता किट दिए गए। भुवनेश्वरी महिला आश्रम के प्रोजेक्ट मैनेजर अजय पंवार ने कहा कि गुणवत्ता परक शिक्षा कार्यक्रम के तहत दूर दराज की बालिकाओं को एजुकेशन किट और स्वच्छता किट दिए गए हैं। ये बालिकाएं कक्षा पांच से कक्षा 12 में अध्ययनरत हैं। जबकि 19 से 24 वर्ष के बीच की महिलाओं व युवतियों को डिग्निटी किट दिए गए हैं। 170 गांवों में ये वे परिवार है। जो कोरोना काल में रोजगार छूटने के कारण गांव लौटे हैं और गांव में भी इनके पास रोजगार नहीं है। ऐसे 1350 परिवारों का चयन किया गया। जिनके लिए एजुकेशन किट, स्वच्छता किट और डिग्निटी किट तैयार की गई। श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम की टीम ने 1 अक्टूबर से लेकर सात अक्टूबर तक गांव-गांव में जाकर इन किटों का वितरण किया। उन्होंने बताया कि इनका उद्देश्य स्कूल खुलने की तैयारी हेतु सहायता प्रदान करना है। ताकि गांव लौटे प्रवासी के बच्चों की पढ़ाई न रुके। साथ ही उनके घर में महिलाओं व युवतियों को भी परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि एजुकेशन किट व स्वच्छता किट में बैग, वाटर बोतल, छाता, कॉपी, पेन, मास्क, साबुन, सैनिटाइजर, नेल कटर, सैनेट्री पैड आदि सामग्री है। जबकि डिग्निटी किट में सैनेट्री पैड, साबुन, मास्क, हैंड वाश, नेल कटर, आदि सामग्री हैं।