नि:शुल्क शिविर में 175 लोगों ने कराई जांच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार कैमिस्ट एसोसिएशन की ओर से एसोसिएशन के सचिव स्व. अरूण असवाल की स्मृति में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 175 लोगों ने जांच कराई।
रविवार को आयोजित शिविर का शुभारंभ एसोसिएशन अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पाणिनी बौंठियाल और स्व. अरूण असवाल की धर्मपत्नी कांता असवाल ने संयुक्त रूप से स्व. अरूण असवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। तत्पश्चात मैक्स अस्पताल देहरादून के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा. योगेंद्र सिंह, फिजिशियन डा. प्रेमनारायण और हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. सिराज ने 175 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की। इस मौके पर कोटद्वार कैमिस्ट एसोसिएशन के पंकज बिष्ट, रोशन काला, विजय माहेश्वरी, अनिल डबराल, दीपक नेगी, और धर्मेंद्र गुसांई आदि मौजूद रहे।