हर्रावाला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 200 ने कराया चेकअप
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रविवार को हर्रावाला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में प्रत्येक व्यक्ति को नियमित हेल्थ चेकअप जरूर करना चाहिए। अगर आपको पता जरा भी लगे कि शरीर में कुछ गड़बड़ है तो तत्काल इलाज शुरू कर दें। बदरी केदार सहयोग समिति के सदस्य करन सिंह रावत की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक मरीज ने स्त्री प्रसूति रोग बाल रोग, आंख, दांत, खून की जांच कराई। निशुल्क स्वास्थ्य सेवा में देहरादून के जाने-माने चिकित्सकों ने भागीदारी की। इस मौके पर पूर्व दर्जाधारी राजपाल सिंह रावत, अशोक राज पंवार, संजय चौहान, विनोद कुमार, सविता पंवार, प्रवीण बडोनी, रोहित पाल, रमेश पैन्यूली, मेहेंद्र सोलंकी, चक्रधर नैनवाल, अजय ठाकुर, गणेश बहादुर, सहदेव यादव, शिवकुमार तोमर, यशपाल शर्मा, श्रीधर रतूड़ी, शिवम डिमरी, भगवती तिवारी, प्रेम खालसा, शुभम छेत्री, नीरज ध्यानी, शंकर मनराल, पवन खत्री समेत अन्य मौजूद रहे।