गढ़वाल राइफल्स में शामिल हुए 223 रिक्रूट्स
-34 सप्ताह के कठिन परिश्रम के बाद जुटे देश सेवा में
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल केंद्र के नायक भवानी दत्त जोशी, अशोक चक्र परेड ग्राउंड लैंसडौन में 34 सप्ताह की कठिन ट्रैनिंग के बाद 223 रिक्रूट्स को गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट में शामिल कर दिया गया है। शनिवार को समीक्षा अधिकारी ब्रिगेडियर हरमीत सेठी कमांडेंट गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट केंद्र की ओर से सभी नए जवानों को शपथ दिलाई गई।
समीक्षा अधिकारी ब्रिगेडियर हरमीत सेठी ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने सेना के इन नए जवानों से देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को देश सेवा के लिए सेना में शामिल होना चाहिए। उन्होंने भारतीय सेना में शामिल होने के लिए युवा सैनिकों के साहस की प्रशंसा की और उनके परिजनों को बधाई दी।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए नीरज को मिला स्वर्ण
परेड ग्राउंड लैंसडौन में आयोजित कार्यक्रम में पूरे प्रशिक्षण के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए राइफलमैन नीरज सिंह रावत को स्वर्ण पदक, राइफलमैन निशांत रावत को रजत पदक और राइफलमैन मंदीप सिंह को कांस्य पदक दिया गया। इसके अलावा राइफलमैन अतुल खंतवाल को सर्वश्रेष्ठ ड्रिल, बेस्ट फायरिंग के लिए राइफलमैन रितिक सिंह, नायक जसवंत सिंह को उत्तम प्रशिक्षक व नायक सूबेदार सुमन सिंह सजवान को उत्तम प्लाटून कमांडर के लिए पुरस्कृत किया गया। वहीं, कोर्स की सभी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर चैंपियनशिप बैनर नायक सूबेदार सुमन सिंह सजवान ‘घ’ कंपनी को प्रदान किया गया।