31 अगस्त तक ले प्रवेश
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। राजकीय महाविद्यालय सतपुली में बीए/बीकॉम/बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. रेनू नेगी ने बताया कि बीए/बीकॉम/बीएससी प्रथम वर्ष संस्थागत छात्र के रूप में प्रवेश की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। अब विद्यार्थी प्रवेश फार्म 31 अगस्त तक भर कर महाविद्यालय में जमा करवा दें।