उत्तराखंड

जनता दरबार में हुआ 33शिकायतों का निस्तारण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई नई टिहरी। जिला सभागार में आयोजित जनता दरबार में शिकायतें सुनते हुए डीएम मयूर दीक्षित ने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ जरूतर मंदों को हरहाल में दिलाना अधिकारी सुनिश्चित करें। जनता दरबार में डीएम ने 33 शिकायतों का निस्तारण किया। डीएम ने विभागीय निर्माण कार्यों को एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा। लोक निर्माण एवं पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को आपदा के तहत तत्काल प्रस्ताव मुहैया करवाने को कहा। शिक्षा, समाज कल्याण, बाल विकास विभाग को दूरस्थ क्षेत्रों में निष्क्रिय आधार मशीनों की स्थिति व उन्हें सुचारू करवाने के निर्देश दिए। वहीं, शिकायत करते हुए ग्राम फैगुल निवासी रूकमा देवी ने भूमि पर अवैध पत्थरों का खनन होने के कारण मकान में दरार से नुकसान की बात कही। जिस पर डीएम ने एसडीएम टिहरी को मौके पर जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ग्राम गढ़ निवासी बालेन्दु उनियाल ने हेंवल नदी के कंटरिया नामे तोक में क्षतिग्रस्त पैदल पुल के स्थान पर नया पुल बनाने की मांग की। जिस पर एसडीएम टिहरी एवं सीआरए को प्रस्ताव की जांच के साथ इस्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वार्ड नंबर सात बुरांसबाड़ चम्बा निवासी प्रवेश चन्द रमोला ने खेत में खुली केबल से करन्ट आने से खतरा के चलते उसे हटवाने का अनुरोध किया। जिस पर ईई यूपीसीएल को तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ पुनीत तोमर, एडीएम केके मिश्र, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ ड़ मनु जैन, सीएओ अभिलाषा भट्ट, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्र, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, डीएसओ अरूण वर्मा, डीपीओ शौहेब हुसैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!