Uncategorized

4दिसंबर को होगी प्रदेश में द्विवर्षीय डीएलएड की प्रवेश परीक्षा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हल्द्वानी। प्रदेश में चार दिसंबर को द्विवर्षीय डीएलएड की प्रवेश परीक्षा होगी। इसके लिए 29 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। शनिवार को शिक्षा बोर्ड अधिकारियों के साथ जिले के सीईओ, केंद्र के नोडल अधिकारियों की वर्चुअल बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई। बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि चार दिसंबर को प्रदेश के 29 शहरों में परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए 184 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 40057 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। 42174 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। विभिन्न कारणों के चलते 2117 आवेदन निरस्त कर दिए गए। उन्होंने बताया कि निरस्त के पप्रत्रों की सूचना बोर्ड की वेबसाइट में अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट में अपलोड किए गए हैं। अभ्यर्थी अपने-अपने प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट से निकाल सकते हैं। परीक्षा सुबह 11º30 से 01º30 बजे तक कराई जाएगी। परीक्षा संबंधित तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!