50 लाख की मार्फिन के साथ दो तस्कर दबोचे

Spread the love

देहरादून। आपरेशन सत्य के तहत थाना पटेलनगर पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए 504 ग्राम अवैध स्मैक (मार्फिन) के साथ 2 तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इसकी कीमत अन्तराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख बताई जा रही है। पटेलनगर थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई किये जाने के लिए थाना स्तर पर टीमें गठित कर उन्हें वर्तमान में प्रचलित कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार एस0ओ0पी0 के अनुसार कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था। पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान आईएसबीटी बस अड्डे के अन्दर 2 आरोपी को संदेह के आधार पर पकड़ा। जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम पुष्पेन्द्र सिह पुत्र हरविन्द्र सिंह व निवासी आदर्श कालोनी थाना सिविल लाईन मुरादाबाद व विमल पुत्र रामबाबू निवासी उपरोक्त बताया। दोनो की तलाशी लेने पर उनके पास से भारी मात्रा में अवैध स्मैक (मार्फिन) क्रमश: पुष्पेन्द्र से 4 पैकेट के अन्दर 224 ग्राम व विमल के कब्जे से 5 पैकेट के अन्दर 280 ग्राम मय एक डिजीटल तराजू बरामद हुई। दोनो नशा तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर थाने लाया गया। प्राथमिक पूछताछ में दोनो नशा तस्करों ने 504 ग्राम अवैध स्मैक (मार्फिन) को जिला बरेली से लाकर देहरादून में स्थानीय पैडलर्स को डिलीवर करने के लिए आना बताया। नशा तस्कर जनपद बरेली से देहरादून में भारी मात्रा में अवैध स्मैक (मार्फिन) का व्यापार कर रहे हैं। जिनके सम्बन्ध में उनके आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। नशा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी सदर अनुज कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर प्रदीप बिष्ट, वरिष्ठ उपनिरीक्षक भुवन चन्द्र पुजारी, उपनिरीक्षक नीरज कुमार चौधरी, सुरेश कुमार, कांस्टेबल योगेश कुमार, राकेश बिष्ट, कैलाश पंवार, आशीष राठी, चमन, राजीव कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *