चमोली : लोकसभा चुनाव को सम्पन्न कराने के लिये चमोली जनपद में 7 अन्र्तजनपदीय बैरियर बनाये गये हैं। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि मण्डल, गौचर, नौटी, ग्वालदम, मोहनखाल, पाण्डुवाखाल, नागचुलाखाल में बैरियर स्थापित किये गये है। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सभी वाहनों की निष्पक्षता एंव सघनता से चैकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। बैरियर लगाने का मुख्य उद्देश्य चुनाव संबंधी प्रतिबंधित चुनाव सामग्रियों, अवैध शराब, अवैध शस्त्रों के परिवहन पर अंकुश लगाना है। (एजेंसी)