उत्तराखंड बोर्ड की टॉप टेन में रुद्रप्रयाग के 7 छात्रों को मिला स्थान
रुद्रप्रयाग : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में रुद्रप्रयाग जनपद के छात्र-छात्राएं लगातार सफलता अर्जित करते रहे हैं। हालांकि, इस साल बीते वर्षों की तुलना कम छात्र मेरिट लिस्ट में आए। हाईस्कूल में जनता एएसएस मणिपुर चाका के शिवम मलेठा ने दूसरी रेंक पाते हुए कुल 500 में 498 अंक हासिल किए। वहीं, इंटरमीडियट में एपीआईसी जवाहर नगर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने भी दूसरी रैंक पाई। उन्होंने कुल 500 में से 488 अंक प्राप्त किए। शीर्ष दस की सूची में इंटरमीडिएट में लाटा बाबा इंटर कॉलेज के अभिषेक ने 95.40 फीसदी अंक के साथ 6वीं, एपीआईसी जवाहर नगर रुद्रप्रयाग के अंशिका नेगी ने 95 फीसदी अंक के साथ 8 वीं, जीआईसी चोपता के रिषभ सिंह ने 94.8 फीसदी अंक के साथ 9 वीं रैंक पाई। (एजेंसी)
विद्या मंदिर बेलनी के दो छात्र मेरिट सूची में
रुद्रप्रयाग : माई गोविंद गिरी सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज बेलनी, रुद्रप्रयाग की अंजलि भट्ट ने इंटरमीडिएट 11वां स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल परीक्षा में मेघा बुटोला ने 22वां स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट परीक्षा में 24 छात्र-छात्राओं ने सम्मान सहित परीक्षा उत्तीर्ण की। प्रधानाचार्य शशि मोहन उनियाल के साथ ही विद्यालय के शिक्षकों ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। (एजेंसी)