सीडीओ ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
नई टिहरी : सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने मंगलवार को चंबा ब्लॉक के बड़ा स्यूटा और मंज्यूड गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर सीडीओ ने ग्राम स्तर पर चल रहे विकास कार्यों तथा कृषि व बागवानी कार्यों की जानकारी ग्रामीणों से ली। ग्रामीणों ने सीडीओ को जंगली जानवरों से खेती को हो रहे नुकसान की जानकारी दी। जिस पर सीडीओ ने ग्रामीणों से कृषि एवं बागवानी भूमि के चारों ओर से बांस की बायो फेसिंग व घेरवाड़ करने की बात कही। सीडीओ ने बताया कि बांस का पौधा तेजी से बढ़ता है। कास्तकार बागवानी भूमि पर बांस के पौधों की दो से तीन कतार बना सकते हैं, जो कि आने वाले कुछ समय में भूमि की अच्छी घेरबाड़ कर देंगे। वहीं इसका वाणिज्य उपयोग भी किया जा सकता है, जो कास्तकारों के लिए आय का स्रोत भी हो सकता है। इस मौके पर बीडीओ, ग्राम्य विकास, मनरेगा सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। (एजेंसी)