73 प्रोजेक्ट एमएसवाई योजना के तहत चयनित, 217 को मिलेगा रोजगार

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शनिवार को कोटद्वार तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा के अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (एमएसवाई) के अन्तर्गत आवेदको के साक्षात्कार लिए गये। साक्षात्कार में गठित समिति द्वारा 83 आवेदकों के दस्तावेजों को परीक्षण किया गया। साक्षात्कार में आवेदकों के 73 प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत चयनित किया गया।
जिला उद्योग केंद्र कोटद्वार महाप्रबंधक मृत्युंजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (एमएसवाई) अंतर्गत जनपद पौड़ी गढवाल हेतु कुल 250 इकाई स्थापना के लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त 83 आवेदन पत्रों में से लाभार्थियों के चयन हेतु शनिवार को उपजिलाधिकारी कोटद्वार की अध्यक्षता में लाभार्थियों के साक्षात्कार लिए गए। साक्षात्कार के माध्यम से कुल 73 प्रोजेक्ट को ऋण प्रदान करने के लिए चयनित किया गया। जिसमें कुल 4.59 करोड़ का पूंजी निवेश तथा 217 रोजगार प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि चयनित प्रोजेक्ट में जनरल स्टोर, मुर्गी पालन, बकरी पालन, रेडीमेड गारमेंट्स स्टोर, रेस्टोरेंट, गाय पालन, टेलरिंग वर्क तथा मेडिकल स्टोर प्रमुख हैं। इस योजना के अंतर्गत 250 इकाई के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 827 आवेदन बैंकों को प्रेषित किए गए हैं, जिसमें से 289 व्यक्तियों को बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृत कर दिया गया है। जबकि 191 व्यक्तियों को ऋण उपलब कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि रोजगार सृजन की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसके अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति सेवा क्षेत्र/व्यवसाय क्षेत्र व विनिर्माण क्षेत्र में उद्यमों हेतु 10 लाख तथा 25 लाख का ऋण बैंकों से प्राप्त कर सकता है। योजना अंतर्गत प्रोजेक्ट मूल्य का 20 प्रतिशत अनुदान देय है। इस अवसर पर अग्रणी बैंक महाप्रबंधक अनिल कटारिया, मुख्य प्रबंधक आरएसीसी अजय नागपाल, पीएनबी से कुणाल संजय मेहता, यूजीबी से हरीश कंडारी, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हल्दूखाता से रणवीर सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *