बिग ब्रेकिंग

उत्तराखंड में कोरोना से 70 मरीजों की मौत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून । उत्तराखंड में बीते दिनों से कोरोना संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। 24 घंटे में 70 मरीजों की मौत हुईऔर 3626 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 8731 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। देहरादून व हरिद्वार जिले में अस्पतालों ने 46 पुराने कोरोना मरीजों की मौत की रिपोर्ट विभाग को दी है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को 38810 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून जिले में 699, नैनीताल में 555, हरिद्वार में 535, ऊधमसिंह नगर में 383, चमोली में 238, बागेश्वर में 215, रुद्रप्रयाग में 193, पिथौरागढ़ में 178, अल्मोड़ा में 187, टिहरी में 129, उत्तरकाशी में 89, पौड़ी में177 औरचंपावत जिले में 48 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
प्रदेश में 24 घंटे में 70 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं, देहरादून व हरिद्वार जिले के अस्पतालों ने कुछ दिनों पहले हुई 46 कोरोना मरीजों की मौत की सूचना दी है। प्रदेश में मौत का आंकड़ा 5600 पहुंच गया है। वहीं, 8731 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 233266 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 63373 सक्रिय मरीजों का अस्पतालों व होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!