विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में किया पौध रोपण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ग्रीन आर्मी की ओर से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में पौध रोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने लगाए गए पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया।
रविवार को विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में पौध रोपण अभियान चलाया। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष शिवम नेगी ने कहा कि पौधे और मानव एक दूसरे के पूरक हैं। पेड़ पौधों के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। कहा कि वनों के अनियमित कटान के कारण ही तमाम तरह की आपदाएं आ रही हैं। इसलिए हम सबको वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। वृक्षारोपण कार्य में कालेज इकाई अध्यक्ष आशीष सिंह, उपाध्यक्ष संदीप रावत, सचिव ईशा बिष्ट, सह सचिव रोहित और मीडिया प्रभारी शुभम सुयाल सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।