रेडक्रस सोसायटी के पदाधिकारी मिले डीएम से
बागेश्वर। रेडक्रस सोसायटी के पदाधिकारी व सदस्य बुधवार को जिलाधिकारी रानी जोशी से मिले। उनका जिले में आगमन पर स्वागत किया। साथ ही सोसायटी के कार्य और समस्या के बारे में बताया। सोसायटी के चेयरमैन संजय साह जगाती के नेतृत्व में पदाधिकारी जिलाधिकारी से मिले। उन्होंने बताया कि सोसायटी जिले में लगातार आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री बांटते का काम कर रही है। अब तक 13 प्रभावितों को सामग्री बांटी गई है। उन्होंने डीएम को बताया कि सोसायटी के लिए जमीन तो आवंटित हो गई है। अब भवन निर्माण के लिए बजट की जरूरत है। उन्होंने सहयोग की अपील की। डीएम ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। इस मौके पर जिला सचिव आलोक पांडेय, वाइस चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण, दीपक पाठक, ड़ हरीश दफौटी, कन्हैया वर्मा, उमेश जोशी, शंकर लाल टम्टा आदि मौजूद रहे।