पौड़ी गढ़वाल में गधेरे में डूबने से दो व्यक्तियों की मौत
जयन्त प्रतिनिधि पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत पट्टी पैढूलस्यूं के ग्राम डुंगरी के तोक धीरा डंगू तोक में स्थित गधेरे में नहाने गये दो व्यक्तियों की डूबकर मौत हो गई। राजस्व उप निरीक्षक महावीर सिंह द्वारा जिलाधिकारी को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया कि आज रविवार सांय पांच बजे के लगभग दो व्यक्ति गधेरे में नहाने गये हुए थे, जहां वह गहरे पानी में डूब गये तथा ग्रामीणों द्वारा नदी से निकाले जाने के बाद 108 एबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय पौड़ी भेज दिया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गधेरे में डूबकर मरने वालों में पट्टी नांदलस्यूं तहसील पौड़ी के ग्राम ढांढरी के 32 वर्षीय प्रमोद सिंह पुत्र रघुवीर सिंह व मोहित पुत्र महावीर सिंह उम्र लगभग 34 वर्ष बताये गये हैं।