पिथौरागढ़। देवीनगर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन में आर्मी कोविड अस्पताल तैयार हो गया है। जिसमें आर्मी ने बेड व अन्य आधुनिक उपकरण लगाकर इसे संक्रमितों के उपचार के लिए खोल दिया है। शुक्रवार को सेना के ब्रिगेडियर एसके मंडल ने कोविड अस्पताल बेरीनाग का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर आशा कार्यकत्रियों को बुलाकर उनके हाथों से रीबन कटवाया। कहा की अस्पताल में सेना की ओर से कोविड मरीजों के लिए उचित बेड व कई आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। इससे क्षेत्रीय कोविड मरीजों को लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर सेना के सीओ रोहित बरतोरा, मेजर यूएस चौहान, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, चिकित्सा प्रभारी डॉ सिद्धार्थ पाटनी, डॉ संदीप कुमार आदि शामिल रहे।