रामनगर न्यायालय में तैनात कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार, पेपर लीक मामले में लगातार जारी है एसटीएफ की कार्रवाई
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का स्नातक स्तर का पेपर लीक मामले में एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को एसटीएफ की टीम ने साक्ष्यों और बयानों के आधार पर रामनगर न्यायालय, जिला नैनीताल में तैनात कनिष्ठ सहायक हिमांशु कांडपाल को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपित ने पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपितों के साथ पेपर लीक करवाया था। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद हिमांशु कांडपाल का नाम सामने आया है। एसटीएफ आरोपित से पूछताछ कर रही है कि उसके साथ और कितने लोग थे और कितने अभ्यर्थियों को उसने पेपर बेचा। पेपर लीक मामले में एसटीएफ अब तक 13 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।
हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली की पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि गैस प्लांट चौकी पर तैनात कांस्टेबल विपिन शर्मा व द्गिपाल राणा क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिलने पर वह जमालपुर खुर्द से बहादराबाद जाने वाले रास्ते पर पहुंचे। एक व्यक्ति हाथ में सफेद रंग की कैन लेकर आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह एकदम से पलट कर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। कैन से पांच लीटर कच्ची शराब बरामद होने पर आरोपित ने अपना नाम प्रवीन निवासी रामधाम कालोनी रानीपुर हरिद्वार बताया। कांस्टेबल विपिन शर्मा की ओर से उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोपित का चालान कर दिया गया है।
हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र में आधी रात चाकू लेकर घूम रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम जाहिद उर्फ छोटन निवासी ग्राम रोशनाबाद बताया। उससे अवैध चाकू बरामद हुआ है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।