श्रीनगर में एनआईटी के छात्रों, शिक्षकों ने निकाली तिरंगा यात्रा
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर, गढ़वाल : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान(एनआईटी)उत्तराखंड श्रीनगर के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अधिकारियों ने गुरूवार को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकाली।
यात्रा का आयोजन प्रगतिशील स्वतंत्र भारत के 75 गौरवशाली वर्ष पूरे करने के अवसर पर लोगों को अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किया गया। संस्थान के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी के नेतृत्व में पॉलीटेक्निक कैंपस से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान तिरंगा यात्रा में एनआईटी के छात्र-छात्राएं, शिक्षक व अधिकारी देशभक्ति के रंग में रंगे हुए देखे गए। निदेशक प्रो. अवस्थी ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज देशभक्ति, राष्ट्रीय गौरव और अपनत्व की भावना का प्रतीक है। इस तिरंगा यात्रा से निस्संदेह छात्रों और अन्य लोगो में देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना जीवंत और जाग्रत होगी। देश ने आजादी के 75 साल को गौरव उन्होंने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को उन वीर शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश को प्रगति के पथ पर लाने में मदद करनी चाहिए। यात्रा में डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी (डीएसडब्ल्यू), डॉ. जी एस बरार ( डीन, पीएंडडी), डॉ. हरिहरन मुथुसामी (डीन, एफडब्ल्यू), डॉ. लालता प्रसाद (डीन, अकादमिक आदि मौजूद रहे।