रेलवे स्टेशन पर लगी प्रदर्शनी ने दिलाई विभाजन की याद
देहरादून । विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर देहरादून रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनी लगाई। इस प्रदर्शनी के माध्यम से 14 अगस्त 1947 के भयावह विभाजन दिवस को चित्र और वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह और धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर रेल के प्रयासों की सराहना की।
टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि भारत सरकार की ओर से वर्ष 2021 से प्रति वर्ष 14 अगस्त के दिन विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाता है। यह दिन हमें भेदभाव और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करता है, साथ ही इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होती है। 14 अगस्त के दिन ही भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ था, देश के बटवारे के दर्द को कभी भुलाया नही जा सकता। इस मौके पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक भगवान सिह, मंडल वित्त प्रबंधक अमित कुमार, मंडल कार्मिक अधिकारी विजेंद्र कुमार, स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार, वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल, सीआरएस संजय अमन, चंदन सिंह आदि मौजूद रहे।