वेतन डाउनग्रेड को लेकर डिप्लोमा इंजीनियर्स ने सौंपा विधायक को ज्ञापन
अल्मोड़ा। कनिष्ठ अभियंताओं के वेतन डाउनग्रेड के फैसले को लेकर डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को संघ के पदाधिकारियों ने अल्मोड़ा विधायक को मामले में ज्ञापन सौंपा। समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने की मांग की। ज्ञापन में कहा कि उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए पूर्व राज्य सरकारों ने डिप्लोमा इंजीनियर्स को एक सम्मानजनक वेतनमान दिये गये थे। जिसकी शासन में बैठे ब्यूरोक्रेटस ने गलत व्याख्या की है। उन्होंने कहा कि इस राज्य के अभियंताओं की कार्य करने की क्षमता के साथ किसी दूसरे राज्य के अभियंताओं की तुलना नहीं की जा सकती। कहा कि कई दैविक आपदाओं में डिप्लोमा इंजीनियर्स ने अपना योगदान दिया है। संघ के अध्यक्ष गोधन सिंह मनराल, एसएस डंगवाल, भावना पंत, कैलाश रौतेला, प्रकाश रौतेला, जेसी पांडे आदि मौजूद रहे।