बेलाडाट में रामलीला एक सितंबर से
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार:
श्री बदरी केदार रामलीला कमेटी की ओर से नगर निगम के अंतर्गत बेलाडाट चौराहे पर 1 सितंबर से रामलीला मंचन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए समिति कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी ने स्थानीय जनता से आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। इस मौके पर लोक गायक संजय रावत, लोकेश थपलयिाल, राकेश शाह , गीता राम जोशी आदि मौजूद रहे।