कोटद्वार-पौड़ी

विधानसभा अध्यक्ष ने लगाया जनता दरबार, सुनी समस्याएं

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

खूनीबड़, पदमपुर व सिम्मलचौड़ में आयोजित किया गया जनता दरबार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कोटद्वार क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न जगहों पर अयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना। साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 27 में खुनीबड़, वार्ड नंबर 21 में पदमपुर एवं वार्ड नंबर 22 सिंभलचौड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पहुंच कर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को सुना। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सभी की समस्याओं के तत्काल निदान के लिए लोगों को आश्वस्त किया। इस मौके पर क्षेत्र वासियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में बिजली, पानी, सड़क आदि की समस्याओं से विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया गया। कार्यक्रम में पहुंचते ही विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित बुजुर्गों का माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं क्षेत्र वासियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति के लिए कई जन उपयोगी योजनाएं संचालित हो रही है एवं जिसका लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है विधानसभा क्षेत्र की सभी जर्जर एवं कच्ची सड़कों का कायाकल्प किया जा रहा है। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही उनका एकमात्र लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि कोई भी गांव एवं क्षेत्र विकास की रोशनी से अछूता नहीं रहेगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में सड़क निर्माण से लेकर पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति एवं सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं को जुटाने का वह भरसक प्रयास करेंगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विकास एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है जो कार्य क्षेत्र में अभी अधूरे हैं उन्हें शीघ्र ही पूर्ण किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को भी सुना। उन्होंने कहा कि जब आप मुझे अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे तभी मैं उन समस्याओं का तत्काल निराकरण कर पाऊंगी। उन्होंने कहा कि जातिवाद ,क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर पूरे क्षेत्र का समग्र विकास होना आवश्यक है। इस अवसर पर हरीश बड़थ्वाल, मुकेश नवानी, अमित भारद्वाज, अनीता उपाध्याय, बबीता, सचिन नेगी, आशा देवी, मनोरमा देवी, ध्यान सिंह बिष्ट, प्रेम सिंह नेगी, मदन सिंह रावत, उदय सिंह रावत, सदर सिंह रावत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!