कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के समर्थन में विधायक रवि बहादुर ने किया सघन जनसंपर्क
हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने पंचायत चुनाव लड़ रहे कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के समर्थन में सघन जनसंपर्क अभियान चलाते हुए लोगों से वोट देने की अपील की। पंचायत चुनाव में चार दिन शेष रह गए हैं। समर्थक अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने भी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। विधायक रवि बहादुर ने कोटा मुरादनगर, हजारा ग्रांट, सोहलपुर में हजारा ग्रांट जिला पंचायत से प्रत्याशी शहजादी और तेलीवाला में गढ़ से प्रत्याशी नदीम अली के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाते हुए लोगों से वोट की अपील की। इस दौरान विधायक रवि बहादुर ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव के बाद कांग्रेस का बोर्ड बनेगा। जनता का विश्वास दिन प्रतिदिन कांग्रेस के साथ बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी भारी मतों से जीतकर आयेंगे। बीजेपी तोड़ने का कार्य करती है। राहुल गांधी भारत को जोड़ने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। जिसे जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस केवल विकास की बात ही नहीं करती है। बल्कि धरातल पर विकास करती है। इस अवसर पर अनिल भास्कर, उस्मान अली रावत, कुर्बान ठेकेदार, जितेंद्र सैनी, लाल सिंह, प्रीतम सैनी, पवन सैनी, शहजाद प्रधान, मुज्जम्मिल प्रधान, अंकित सैनी, मनोज सैनी, सलीम ठेकेदार, फुरकान ठेकेदार, महरुफ सलमानी, राजकरण सैनी, मास्टर राशिद, गुड्डी सैनी, संजय कुमार, इनाम रावत, सरफराज रावत, नासिर गौड़, इरशाद सलमानी आदि शामिल रहे।