सड़क किनारे बिखरा कूड़ा बना परेशानी का सबब
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में जगह-जगह सड़क किनारे फैला कूड़ा लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। देवी मंदिर तिराह, मानपुर मार्ग, मोटर नगर, मालगोदाम रोड, नजीबाबाद रोड सहित अन्य कई स्थानों पर कचरा बिखरा रहता है। इस कूड़े में मंडी की खराब सब्जियां, फल, प्लास्टिक व पैकिंग में काम आने वाले बेकार सामान होते हैं, जिसे मंडी के ही लोगों सहित अन्य लोग फेंक देते हैं। जिस कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
पूर्व सैनिक सेवा परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैप्टन चण्डी प्रसाद डोबरियाल ने नगर आयुक्त नगर निगम कोटद्वार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि देवी मंदिर मुख्य तिराहा है। इस चौराहे पर हर समय कूड़े का ढ़ेर लगा रहता है। यह मार्ग यातायात का मुख्य मार्ग है। भाबर क्षेत्र के लोग इसी मार्ग का उपयोग करते है, ऐसे में उनको मजबूरन सड़क किनारे फैले बदबूदार कूड़े से होकर गुजरना पड़ता है। इस कूड़े में सड़ी गली सब्जियां और फल भी होते हैं, जिसे खाने के लिए यहां आवारा पशुओं ने स्थाई रूप से अपना घर बना लिया है। ये पशु कई बार सड़क पर भी आ जाते हैं, इससे हमेशा ही सड़क पर हादसा के होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि मालगोदाम रोड पर गोखेल मार्ग के दुकानदार ही अपने खराब हो चुके सब्जी और फल रात के अंधेर में यहां लाकर फेंक देते हैं। आसपास के कॉलोनी के लोगों ने कई बार इसको लेकर शिकायत की है, मगर नगर निगम की ओर से कूड़ा फेंकने पर रोक नहीं लगाई जा रही है और न ही इसका समय पर उठाव नहीं किया जा रहा है। सीपी डोबरियाल ने कहा कि कूड़े को लेकर जनता को जागरूक करने की जरूरत है। इसके अलावा चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे व चेतावनी बोर्ड लगाये जाय। नगर निगम की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित कर सड़क पर कूड़ा फेकने वालों में दो हजार रूपये का जुर्माना लगाया जाय।