रक्तदान दिवस पर एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन
काशीपुर। राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ एनएसएस लक्ष्य गीत से हुआ। इस अवसर पर जागरूकता हेतु स्वैच्छिक रक्तदान पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 51 स्वयंसेवियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कहकशा, रुपिंदर कौर, सोनम चौहान और शहनाज जहां उत्ष्ट प्रदर्शन किया। प्रथम सत्र में स्वच्छ अभियान 2़0 के तहत महाविद्यालय परिसर में सफाई कराई गई। बौद्घिक सत्र में प्रो़ महिपाल सिंह, विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान ने रक्तदान का महत्व बताया तथा रक्तदान के बारे में विभिन्न प्रकार की प्रचलित भ्रांतियों को दूर किया वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी ड स्नेह लता ने 2022 में रक्तदान के थीम पर चर्चा किया, साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने का आग्रह किया। इस अवसर पर ड़ प्रमोद जोशी, ड़ ममतेश कुमारी, ड़ महेंद्र जोशी, ड़ प्रवीण प्रताप, ड़ एके मौर्य,ड़ लक्ष्मी देवी, ड़ सविता पांडे आदि मौजूद रहे।