कांग्रेसियों ने किया लोनिवि कार्यालय का घेराव, सड़कों की मरम्मत की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार विधानसभा में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर लोक निर्माण विभाग दुगड्डा के अधिशासी अभियन्ता के कार्यालय का घेराव किया। साथ ही लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष कोटद्वार विजय रावत ने कहा कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण जहां आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। वहीं आवाजाही करने में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गड्ढों के कारण दोपहिया वाहनों के संचालन में दुर्घटना का खतरा बना रहता है। कई स्थानों पर छ: इंच से भी अधिक गहरे गड्ढे बने हुए हैं। बारिश के बाद इन गड्ढों में पानी भर जाता है। इससे दुर्घटना की आशंका और अधिक बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार विभाग द्वारा गड्ढे नहीं भरे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 15 दिन के अंदर सभी बदहाल सड़कों का गुणवत्ता परक निर्माण कार्य नहीं किया गया तो जनता के साथ यूथ कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस आंदोलन को बाध्य होगी। लोनिवि कार्यालय का घेराव करने वालों में जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन खरक्वाल, पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस दीपक बडोला, विजय रावत विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, हेमचन्द्र पंवार, बलवीर सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह गुसांई, नीरज बहुगुणा, सतीश सिंह नेगी, महावीर सिंह नेगी, सूर्यमणि, कुलदीप, मोहम्मत रानू, अमन राणा आदि शामिल थे।