बीएड पहले सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित
संवाददाता, नैनीताल। कुमाऊं विवि की ओर से शुक्रवार को बीएड पहले सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचसीएस बिष्ट ने बताया कि परीक्षा परिणाम विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जिनका परीक्षा आवेदन फॉर्म व परीक्षा आवेदन शुल्क विवि को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है, उनका परीक्षा परिणाम फिलहाल रोका गया है।