गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर करे सरकार
पिथौरागढ़। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रदेश सरकार से डीए की किस्त दीपावली से पहले जारी करने की मांग की है। कर्मियों ने गोल्डन कार्ड में आ रही दिक्कतों को दूर करने की अपील की है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष केसी पंत के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजा। कहा कि दीपावली से पहने डीए की किश्त जारी होने से कर्मियों को लाभ मिलेगा। गोल्डन कार्ड व्यवस्था का कर्मचारियों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। सरकारी अस्पतालों में उपचार की उचित सुविधा नहीं मिल रही और निजी अस्पतालों को इसमें शामिल नहीं किया गया है। कर्मचारियों ने चिकित्सा भत्ते के रुप में प्रतिमाह वेतन के साथ 2 हजार रुपये देने, प्रति कर्मचारी 10 लाख रुपये का बीमा कराने व परिवहन निगम में मृतक आश्रितों को नियुक्ति देने की मांग की। इस दौरान जिलामंत्री प्रदीप भट्ट सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।