गुणवत्ता सर्वेक्षण परीक्षा से होगा नौनिहालों का विकास: सीईओ
चम्पावत। डायट लोहाघाट में दस नवम्बर को आयोजित गुणवत्ता सर्वेक्षण परीक्षा के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। परीक्षा में कक्षा एक और तीन में पढ़ने वाले जिले के 60 स्कूलों के कुल 1062 नौनिहाल शामिल होंगे। डायट सभागार में सीईओ जितेन्द्र सक्सेना की अध्यक्षता में कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई। जिसमें जिले से चयनित 60 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, उप शिक्षा अधिकारियों और बीआरसी समन्वयक शामिल रहे। कार्यशाला में शैक्षिक तकनीकी प्रभारी लता आर्या ने फेज वन परीक्षण की विस्तृत परिणामों का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया। सीईओ सक्सेना के अनुसार यह दक्षता आंकलन कुल तीन फेज में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुण्वत्ता सर्वेक्षक परीक्षा नौनिहालों के विकास में सफल साबित होगी। परीक्षा के बाद हार्ड स्पट का परीक्षण कर शैक्षिक सम्प्राप्ति में सुधार के लिए प्रधानाध्यापकों और आब्जर्वर से दक्षता आकलन परीक्षा अभियान चलाया जा रहा है। नोडल प्रभारी कमल गहतोड़ी ने बताया कि परीक्षा में चम्पावत ब्लाक के 21, लोहाघाट के 13, पार्टी के 17 और बाराकोट के नौ प्राथमिक स्कूल शामिल किए गए हैं। यहां बीईओ भारत जोशी, बीईओ भानुप्रताप मौजूद रहे।