सिमकुना की शिवानी टम्टा ने पास की नीट परीक्षा, घर में खुशी का माहौल
बागेश्वर। बागेश्वर जनपद की सबसे बड़ी पंचायत सिमकुना निवासी शिवानी टम्टा ने नीट परीक्षा पहले प्रयास में ही उत्तीर्ण कर ली है। इस उपलब्धि पर गांव सहित समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर हैं। परिजनों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। सामान्य से परिवार की शिवानी के पिता अशोक कुमार टम्टा पुणे शहर में एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं, माता बबीता टम्टा आंगनबाड़ी कार्यकत्री है ।ग्वाड़ी गांव में सिमकुना गांव सहित क्षेत्र की पहली बेटी है,जिसने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय उसने अपने माता-पिता नाना-नानी एवं गुरुजनों को दी है।