एसएसपी ने दी बिना आईडी कमरा देने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
हरिद्वार। बिना आईडी होटल में कमरा देने वाले मालिकों व प्रबंधकों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है। बच्चा चोरी प्रकरण में आरोपी मोहम्मद मुस्ताक कादरी से हुई पूछताछ के दौरान उसके द्वारा लक्सर निवासी किशोरी को होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने तथा होटल स्टाफ द्वारा बिना आईडी लिए ही आरोपी को कमरा दिए जाने सम्बन्धी तथ्य सामने आने पर एसएसपी अजय सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए होटल स्वामियों और मैनेजरों को चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में महिला या अन्य गंभीर प्रति का अपराध सामने आता है और विवेचना के दौरान यह पता चला कि कुछ घंटे के लिए बिना आईडी लिए कमरा दिया गया था, तो संबंधित होटल मालिक और मैनेजर को आपराधिक साज में शामिल मानते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि सभी होटल स्वामी व प्रबंधक नियमों का पालन करें। गौरतलब है कि लकसर पुलिस द्वारा किशोरी से दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार किए गए मोहम्मद मुस्ताक कादरी से पूछताछ के दौरान सामने आया था कि होटल स्टाफ द्वारा बिना आईडी लिए ही कमरा दे दिया गया था। जांच पड़ताल के दौरान आरोपी मोहम्मद मुस्ताक कादरी के बच्चे चोरी कर बेचने का भी खुलासा हुआ था।