बाबा साहेब के योगदान को किया याद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटद्वार इकाई द्वारा बाल विद्या निकेतन स्कूल में गोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर देश के लिए दिए गए उनके योगदान को याद किया गया। साथ ही बाबा साहेब के जीवन पर आधारित पुस्तक भी अध्यापकों को वितरित की गई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य कमल बड़थ्वाल सहित अभाविप जिला प्रचारक राहुल, जिला विस्तारक मृदुल भट्ट, नगर मंत्री मयंक विश्नोई, आयुष त्रिपाठी, अनुराग कंडवाल, सुजल वर्मा, स्वाति गैरोला, ईशा गोदियाल, क्षितिज अग्रवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।