6 जनवरी को मनाया जाएगा मातृ दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी शांति वल्लभ मेमोरियल इंटर कॉलेज मानपुर कोटद्वार में आगामी 6 जनवरी 2023 में मातृ दिवस (मदर्स डे) मनाया जाएगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि मातृ दिवस पर प्राथमिक, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतिभागी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, भारत में जन्मी अमेरिका की नागरिक इंदिरा नूई, मानव अधिकार एक्टिविस्ट गौरा देवी, विश्व की प्रथम छिन्नाग जिन्होंने एवरेस्ट के शिखर पर विजय प्राप्त की अरूणिमा सिन्हा में से किसी भी एक की गौरव गाथा पर भाषण दे सकते है। उन्होंने कहा कि जूनियर एवं सीनियर वर्ग में देश भक्ति या माँ को समर्पित विषय पर समूह नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के लिए 5 जनवरी 2023 तक पंजीकरण कराया जा सकता है।