स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता रैली निकाली
श्रीनगर गढ़वाल: अटल उत्कृष्ट जीआईसी कीर्तिनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के प्रधानाचार्य परशुराम सेमवाल एवं कार्यक्रम अधिकारी कमलेश जोशी के नेतृत्व में स्पर्श गंगा अभियान के अंतर्गत विद्यालय से कीर्तिनगर शहर में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कीर्तिनगर स्नान घाट में साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं के साथ गढ़वाल विवि के बीएड प्रशिक्षणार्थी चैतन्य कुकरेती, दीपक कुंवर, नवीन पंत, जयदीप तिवाड़ी, महेश चंद्र चमोली, पंकज सिंह आदि ने भी गंगा स्वच्छता कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान की। (एजेंसी)