नरकोटा की बेटी तनिष्का ने दिल्ली में बजाया कामयाबी का डंका
रुद्रप्रयाग। देश में बेटियां निरंतर कामयाबी का परचम लहरा रही है। ऐसे में पहाड़ के गांव की बेटियां भी कहीं पीटे नहीं हैं। यहां की बेटियां अनेक क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही हैं। रुद्रप्रयाग जिले के नरकोटा गांव की रहने वाली तनिष्का राणा ने दिल्ली राज्य स्तरीय अंडर 15 महिला क्रिकेट टीम मे बतौर फास्ट बलर क्वालिफाइड किया है। उनके परिवार के लिए यह बड़ी सफलता है ही साथ ही रुद्रप्रयाग जनपद और उत्तराखंड के लिए भी गर्व की बात है। तनिष्का का बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव रहा है। पहले गांव में और फिर दिल्ली में कोचिंग के बाद उन्होंने महिला अंडर 15 टीम में बतौर फास्ट बलर के रूप में क्वालिफाइड किया। जल्दी ही वह स्टेट लेवल के अंडर 15 टूर्नामेंट में दिल्ली स्टेट की तरफ से खेलेंगी। तनिष्का के पिता अनिल राणा दिल्ली में ही एक प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनका कहना है कि तनिष्का की रूचि बचपन से क्रिकेट में रही है। इसलिए उसे गांव से लाकर दिल्ली में कोचिंग करवाई और उसकी इच्छा के अनुसार हमेशा सहयोग किया। किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी। उनका कहना है की जिस क्षेत्र में बच्चों की रुचि हो। परिजनों को भी उसी क्षेत्र में उनका भरपूर सहयोग करना चाहिए। तभी सफलता मिलती है। ग्रामीण संदीप भटकोटी ने कहा कि तनिष्का राणा ने गांव का रोशन किया है। उनके अंडर 15 महिला टीम में फास्ट बोलर सिलेक्शन होने से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि मध्यम वर्गीय परिवार की बच्ची ने दिल्ली में रहकर गांव और जिले का नाम रोशन किया है। पूरा गांव आज उसके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहा है। इधर, जिले में उनकी सफलता पर खुशी का माहौल है।