श्रीनगर के 19 छात्र करेगें प्रतिष्ठित कंपनी में इंटर्नशिप
श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड श्रीनगर के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी के प्रयासों से बीटेक के 19 छात्राओं को शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में इंटर्नशिप का प्रस्ताव मिला है।
पहली बार एक साथ इतने छात्रों को औसतन पचास हजार रूपये के मासिक पारिश्रमिक पर इंटर्नशिप का प्रस्ताव मिला है। इसमें से 12 छात्र जनवरी 2023 से अपना इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू करेंगे। इनमें बीटेक इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग (ईसीई) से दुदेकुला रेशमा, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग से कुणाल अश्वनी और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग से सचिन शाह को संस्थान से सर्वोच्च पैकेज पर चुना गया है। इसके अलावा कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के अनुज सक्सेना, पूर्वी गोयल इलेक्ट्रानिक्स विभाग के अभिनव भटनागर और कंम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग से नेहा ध्यानी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग से अपूर्व अरोड़ा और सिविल इंजीनियरिंग विभाग से पीयूष कुमार कंबोज, कंम्प्यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग विभाग से अनुपम पंवार और हर्ष सिंह चौहान, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग से अफजल अली का चयन अलग-अलग पैकेज के साथ प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन हुआ है। एनआईटी के निदेशक प्रो. अवस्थी ने बताया कि हमारा उद्देश्य केवल नौकरी तलाशने वाला ही नहीं बल्कि नौकरी निर्माता उत्पन्न करने पर है। कहा इस अभियान को लेकर संस्थान के छात्रों के लिए 4-8 जनवरी 2023 के दौरान उद्यमिता और नवाचार को एक कैरियर अवसर के रूप में शीर्षक पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। प्रो. अवस्थी ने करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट अनुभाग टीम के सदस्यों डा. हरिहरन मुथुसामि, डा. विकास कुकशाल, डा. प्रशांत तिवारी, डा. रोहित कुमार, विकास कोठारी एवं पवन राणा को भी बधाई दी और उनके कार्यो की सराहना की। (एजेंसी)