बंगाल में एकबालपुर-मोमिनपुर झड़प मामले छप्। की बड़ी कार्रवाई, लाखों की नकदी सहित हथियार बरामद
नई दिल्ली, एजेंसी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पिछले साल 9 अक्टूबर को हुई एकबालपुर-मोमिनपुर झड़प मामले में बुधवार को बंगाल में 17 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की। मालूम हो कि अक्टूबर 2022 में, दुर्गा पूजा के तुरंत बाद दक्षिण कोलकाता के एकबालपुर-मोमिनपुर में दो समूह आपस में भिड़ गए थे। दोनों समूह के बीच झड़पें पूरी रात चलीं थी। उस दौरान, कुछ घरों में तोड़फोड़ भी की गई थी।
इस दौरान, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 3 आरोपियों के घर से धारदार हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान सहित 33,87,300 रुपये बरामद किए हैं। हिंसा में कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश के बाद 20 अक्टूबर को एनआइए ने जांच का जिम्मा संभाला था। बाद में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी थी। इस मामले में कोलकाता पुलिस ने लगभग 44 लोगों को गिरफ्तार किया था।
बता दें कि पुलिस ने झड़पों को रोकने के लिए 44 लोगों को हिरासत में लिया था और अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया था। पुलिस जब स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रही थी, तो भीड़ ने उन पर भी हमला कर दिया। भीड़ को शांत करने की कोशिश के दौरान एक पुलिस उपायुक्त सोमिया रय भी घायल हो गई थीं।
इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई बल का प्रयोग किया और इलाके में धारा 144 सीआरपीसी लगा दी। एनआईए ने पहले इलाके का दौरा किया था और इस संबंध में स्थानीय पुलिस से बात की थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने हिंसा करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की।