डिग्री कलेज सड़क की दशा सुधारने की मांग
चम्पावत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चम्पावत के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने डिग्री कलेज को जाने वाली सड़क की दशा सुधारने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने लोनिवि के ईई को ज्ञापन सौंपा है। शुक्रवार को छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष महर के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने लोनिवि के ईई को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने कहा एनएच से महाविद्यालय की ओर कटी सड़क की हालत बदतर हो चुकी है। जगह-जगह जानलेवा गड्ढे बने हुए हैं। जिससे आए दिन कलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं रपट रही हैं। कहा कि इस सड़क पर रोज छात्र दुर्घटना में घायल हो रही हैं। छात्रों ने महाविद्यालय की ओर जाने वाली इस सड़क को शीघ्र सुधारने की मांग की है। ऐसा न करने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी। यहां विवि प्रतिनिधि अंकित भट्ट, महासचिव विजय कुमार, विकास चौधरी, आशीष चौधरी, मुकेश महर रहे।