दुष्कर्म के आरोपित भाजपा विधायक मामले में पीडिघ्ता की याचिका पर सुनवाई चार को
नैनीताल। द्वाराहाट के महेश नेगी विधायक पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाने के वाली पीडिघ्ता की गिरफ्तारी व एफआईआर को निरस्त करने के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई के लिए चार सितंबर की तिथि नियत की है। पूर्व में एकलपीठ ने पीडिता व विधायक के बीच हुए वाट्सएप चौट को कोर्ट में पेश करने को कहा था।
न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई के लिए याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने मेंशन कर मामले पर सुनवाई के लिए प्रार्थना की। जिसके बाद कोर्ट ने चार सितंबर को सुनवाई के लिए तिथि नियत की। पीड़िता व उसके दो अन्य सगे लोगों ने याचिका दायर कर उनके खिलाफ देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में नौ अगस्त को दर्ज एफआईआर को निरस्त करने व अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की थी।