बिग ब्रेकिंग

उत्तराखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 300, कोरोना संक्रमित के 946 नए मामले

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या और मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में मौत का आंकड़ा 300 पहुंच गया। वहीं, गुरुवार को कुल 946 मामले आए, जबकि 5 08 स्वस्थ हुए। सबसे जयादा 272 देहरादून, 194 ऊधम सिंह नगर, 135 हरिद्वार जबकि 105 मामले नैनीताल से आए। इसके अलावा 50 उत्तरकाशी, 48 अल्मोड़ा, 37 टिहरी, 31 पौड़ी, 28 पिथौरागढ़, 24 रुद्रप्रयाग, 20 चंपावत और चमोली व बागेश्वर से एक -एक मामले आए। आज कोरोना नौ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। वहीं, अबतक राज्घ्य में कुल पजिटिव की संख्या 22180 पहुंच चुकी है, इनमें से 14945 ठीक भी हुए हैं। वर्तमान में 687 एक्घ्टवि केस हैं ,जबकि 300 की मौत हो चुकी है।
इससे पहले बुधवार को प्रदेश में कोरोना के रिकर्ड 836 मामले आए हैं। यह एक दिन में संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले एक माह में प्रदेश में कोरोना के 13787 मामले आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अलग-अलग सरकारी व निजी लैब से 10667 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 9831 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हरिद्वार में सबसे अधिक 220 लोग संक्रमित मिले हैं। देहरादून में भी 184 की जांच रिपोर्ट पजिटिव आई है। ऊधमसिंह नगर में भी 112 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। नैनीताल में 97 नए मामले मिले हैं। पर्वतीय जिलों में भी कोरोना का कहर बढ़ रहा है। टिहरी में फिर 42 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा पौड़ी व रुद्रप्रयाग में 32-32, उत्तरकाशी में 31, पिथौरागढ़ में 28, चंपावत में 12, चमोली में सात व बागेश्वर में पांच व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। अभी तक प्रदेश में 21234 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से अब तक 14437 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। फिलवक्त अलग-अलग अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों में 6442 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं 64 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
आठ मरीजों की मौत
प्रदेश में कोरोना संक्रमित आठ और लोग की मौत हो गई है। इनमें एम्साषिकेश में 53 वर्षीय व्यक्ति, 76 वर्षीय महिला, 62 वर्षीय व्यक्ति, 85 वर्षीय बुजर्ग, 73 वर्षीय व्यक्ति और एक 57 वर्षीय शख्स शामिल हैं। इसके अलावा हल्द्वानी स्थित ड़ सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में भी 54 वर्षीय व्यक्ति व 67 वर्षीय महिला की मौत हुई है। अब तक प्रदेश में कुल 291 मरीजों की मौत हो चुकी है।
425 मरीज हुए स्वस्थ
प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से 425 और मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। इनमें 227 हरिद्वार, 53 देहरादून, 51 ऊधमसिंह नगर, 34 उत्तरकाशी, 21 नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर व पौड़ी से आठ-आठ, छह चमोली, सात टिहरी व दो मरीज रुद्रप्रयाग से हैं।
एक दिन में आए सर्वाधिक मामले
02 सितम्बर:836
27 अगस्त:728
23 अगस्त:558
08 अगस्त: 501

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!